अग्रवाल युवा संगठन की टोली सियाराम के विवाह का शहरवासियों को निमंत्रण देने निकली

 


अग्रवाल युवा संगठन की टोली सियाराम के विवाह का शहरवासियों को निमंत्रण देने निकली

सियाराम के जयकारों के साथअग्रवाल युवा संगठन की टोली सियाराम के विवाह का शहरवासियों को निमंत्रण देने निकली। बाइक रैली के रूप में आमंत्रण यात्रा का शुभारम्भ राजा जनक (पीएल शर्मा) ने भगवा झंडी दिखाकर लायर्स कालोनी स्थित आवास से किया। लायर्स कालोनी से प्रारम्भ होकर आमंत्रण यात्रा ने दयालबाग, कमला नगर, बल्केश्वर, विजय नगर कालोनी, गांधी नगर, नेहरू नगर में भ्रमण करते हुए आमंत्रण यात्रा ने संजय प्लेस स्थित मंदिर पर विश्राम लिया। पुरे उत्साह और भक्ति भी लीन हो कर हनुमान चालीसा का पाठ गाया गया ! जगह जगह विशेष रूप से पुष्प वर्षा कर आमंत्रण यात्रा में शामिल सभी सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया।

मुख्य रूप से मुरारी प्रसाद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, हिरेन मित्तल, विनय मित्तल, अनिल रावत, तपन अग्रवाल, विनय अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल, सहसंयोजक जितेंद्र अग्रवाल, सहसंयोजक अंकित अग्रवाल, संगठन के अध्यक्ष गणेश बंसल, महामंत्री अंबुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रतीक गोयल, प्रियाकांत बंसल, मयंक गर्ग, अंशुल बंसल, अमन अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, योगेश जी आदि सदस्य मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments