भूमाफियाओं के खिलाफ बबली गर्ग व फतेहपुर सिकरी, सेवला आदि में भी अवैध कब्जो के संबंध में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया

अग्रवाल युवा संगठन रजि. आगरा समाज के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा।। 

अग्रवाल युवा संगठन रजि. आगरा द्वारा मुख्य संरक्षक विनय अग्रवाल जी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में आज कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया और साथ ही अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने समाज में हो रहे अत्याचार के खिलाफ जो आवाज उठाई है आज वह आवाज अग्रवाल युवा संगठन के रूप में हर उस व्यक्ति के कानों में गूंज रही होगी जो समाज का उत्पीड़न कर रहा है अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में आज फतेहपुर सीकरी के दो सेवला का एक और बबली गर्ग कालिंदी विहार का ज्ञापन कमिश्नर को दिया गया और कमिश्नर ने दोषियों के खिलाफ चाार्ज सीट दाखिल करने के आदेश भी दिए साथ ही आज ऐसा देखने को मिला है की समाज के लोगों में एक विश्वास जगह है की हमारी आवाज कोई सुनें या न सुनें मगर अग्रवाल युवा संगठन हमारी आवाज जरूर सुनेगा ।।

अग्रवाल युवा संगठन के मुख्य संरक्षक विनय अग्रवाल ने बताया सत्ता के संरक्षण में भू माफिया बहुत सक्रिय है दर्जनों मामले हमारे पास हैं पुलिस कमिश्नर के सामने फतेहपुर सीकरी के दो मामले सेवला का एक मामला और बबली गर्ग टेढ़ी बगिया का प्रकरण रखा गया l विनय अग्रवाल ने कहा कोर्ट और पुलिस के आदेशों के बावजूद भी भू माफिया ऐसा खेल खेलते हैं जिस मकान मालिक कब्जा ले नहीं पाए और सरेंडर हो जाए l भू माफिया सत्ता के संरक्षण में कानून के ऊपर पूर्ण रूप से हावी है l

 

राकेश अग्रवाल ने बताया है कि फतेहपुर सीकरी में अवैध कब्जे के दो प्रकरण है जिसमें पीड़ित दिनेश चन्द अग्रवाल एवं पीड़ित राम अवतार जैसवाल और सेवला के अवैध कब्जे का प्रकरण पीड़ित दिलीप गोयल ने रखा l अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया पुलिस कमिश्नर साहब ने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l पुलिस कमिश्नर ने निलंबित निर्दोष पुलिसकर्मियों का निलंबन वापस ले लिया lयदि उपरोक्त प्रकरणों में कार्रवाई नहीं होती है और बबली गर्ग और अन्य को कब्जा नहीं दिलाया जाता है तो यह लड़ाई आगरा से लखनऊ तक लड़ी जाएगी l विधायकों मंत्रियों को घेरने का काम किया जाएगा, धरना प्रदर्शन किया जाएगा l विधायक ने न्याय नहीं किया, जातिगत पक्षपात किया l
वैश्य समाज के सभी साथियों ने एक सुर में कहा एत्मादपुर विधानसभा पर वैश्य समाज का 50000 वोट हैं, आने वाले विधानसभा के चुनाव में वैश्य समाज नोटा दबाएगा या फ्लोटिंग वोट बनेगा l यदि पीड़ित बबली गर्ग और अन्य को न्याय नहीं दिया जाता है तो हम जनप्रतिनिधि का पुतला भी फूकने से पीछे नहीं हटेंगे और जनप्रतिनिधि का निवास घेरेंगे l
 

पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विकास मोहन बंसल, प्रमोद सिंघल, हेमलता अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अमित बंसल, प्रवीन अग्रवाल, शिवम गर्ग , सुनील अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, केशव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अंबुज अग्रवाल, अंशुल बंसल, राम अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, डॉ मंजू बंसल,विक्की सिंगल,सीमा सिंघल,अंकित अग्रवाल ,शिवम गर्ग, गौरव अग्रवाल, प्रमोद सिंगल ग्रीन वैली,आशीष अग्रवाल, प्रबल अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, पारस अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, मिनेश गर्ग, अखिल अग्रवाल, नीरज रत्नप्रिया, सार्थक अग्रवाल ,प्रमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल ,निकेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, केशव अग्रवाल, संदीप गोयल प्रवीण अग्रवाल, डॉक्टर मंजू बंसल, भरत मित्तल, संजय सिंघल, कृष्ण कुमार गोयल,अमित बंसल ,शैलू अग्रवाल, विवेक गर्ग, नितिन अग्रवाल, रवि गोयल ,दिनेश कुमार बंसल, हरिचरण गोयल ,राजकुमार, बनवारी लाल अग्रवाल, हरेंद्र अग्रवाल ,कपिल अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल ,धीरज बंसल, प्रमोद अग्रवाल ,रजत अग्रवाल ,बबली गर्ग दिवांशु ,गर्ग गौरव ,अग्रवाल सुनील, दत्त सिंगल, संजय बंसल व सैकड़ो वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments