25 फरवरी को अग्रवाल युवा संगठन लगाने जा रहा है रक्तदान शिविर


 अग्रवाल युवा संगठन लगाने जा रहा है रक्तदान शिविर।। 


अग्रवाल युवा संगठन ने लॉन्च करी अपनी वेबसाइट।। 


आज दिनांक 18 फरवरी 2024 को अग्रवाल युवा संगठन की बैठक महाराजा अग्रसेन भवन लोहा मंडी,आगरा मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता हमारे अध्यक्ष श्री गनेश कुमार बंसल ने की।

बैठक में आगामी 25 फरवरी 2024 को अग्रवाल युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन लोकहितम ब्लड बैंक, कमला नगर, आगरा पर आयोजित किया जा रहा है।

इस रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ महिलाएं एवं अन्य समाज भी भाग ले सकते हैं, अत: मेरे सभी सदस्यों से निवेदन है कि इस रक्तदान शिविर में आप सब अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।


और साथ ही बैठक में आज अग्रवाल युवा संगठन द्वारा अपनी वेबसाइट भी लॉन्च (https://www.agarwalyuvasangathan.org) की गई जिसमें अग्रवाल युवा संगठन के सभी सदस्यों एवं सभी इकाइयों का विवरण दिया गया है और साथी ही जो नया मेम्बर बनना चाहता है वह वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को भर कर ऑनलाइन पेमेंट (500/-) करके मेंबर भी बन सकता है।


बैठक में मुख्य रूप से श्री संजय अग्रवाल, अम्बुज अग्रवाल, प्रतीक गोयल, अंशुल बंसल, जितेंद्र अग्रवाल, मयंक गर्ग, राम कुमार अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, डॉ योगेंद्र गुप्ता, अनन्या अग्रवाल, शिवम गर्ग, रवि गोयल, अमित बंसल, अंकित अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, निखिल गोयल, अनुज अग्रवाल, अभिजीत मोदी (गर्ग), शिव अग्रवाल, मनीष कुमार अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments