*अग्रवाल युवा संगठन ने ताजगंज थाने का किया घेराब।।*

*अग्रवाल युवा संगठन ने ताजगंज थाने का किया घेराब।।* 

आज अग्रवाल युवा संगठन की ताजगंज इकाई के नेतृत्व में थाना ताजगंज का घेराब किया गया जिसमें हाल ही में हुई समाज के एक युवक के साथ जो की जन्मदिन पार्टी से लौटते हुए ताजगंज क्षेत्र में उसकी कार किसी बाइक से टच होने के कारण कुछ बदमाशों ने घेर लिया और उसके साथ भारी मारपीट एवं कर तोड़ दी गई इस कारण से उसको बहुत गंभीर चोट आई और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संदर्भ में संगठन के सभी पदाधिकारी ने थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग रखी थाना प्रभारी ने तत्काल रुप से कार्रवाई कर 2 से 3 दिन में अपराधी को पकड़ने की बात की इस पर संगठन के पदाधिकारी ने थाना प्रभारी को 2 से 3 दिन का समय दिया अगर 2 से 3 दिन में अपराधी गिरफ्तार नहीं होती है तो दोबारा से अग्रवाल युवा संगठन ताजगंज थाने का घेराब करेगा।

मुख्य रूप से महानगर के अध्यक्ष श्री गनेश कुमार बंसल, राकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवंशी, अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, देवेंद्र मित्तल सोनू अग्रवाल उत्सव जैन आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments