अग्रवाल युवा संगठन आगरा की कमला नगर इकाई एवं बेलंगगंज इकाई ने अग्रसेन चौक बल्केश्वर आगरा पर अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री महाराजा अग्रसेन जी की 5148 बी जयंती पर उनकी प्रतिमा कि दुग्ध अभिषेक कर एवं माल्यापर्ण कर महा आरती उतारी गयी और सभी अग्रबंधुओं ने भगवान श्री राम कि ३४ बी पीढ़ी में जन्मे भगवान श्री अग्रसेन का स्मरण किया।
संगठन के अध्यक्ष श्री गणेश बंसल ने अग्र महोत्सव में आए सभी अग्र बंधुओ का बल्केश्वर अग्रसेन चौक आगरा पर शानदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम संचालक मयंक गर्ग (कमला नगर प्रभारी) व जितेंद्र अग्रवाल (बेलंगगंज प्रभारी) ने कहा अग्रवाल युवा संगठन के सभी अग्रबंधुओ एवं इकाईयो सदस्यों एवं छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई। संगठन के कोऑर्डिनेटर श्री संजय अग्रवाल जी ने कहा कि एक ईंट और एक रुपये का अभिनव सिद्धांत प्रतिपादित करते हुए संपूर्ण विश्व को समाजवाद की राह दिखाने वाले अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती 03 अक्टूबर 2024 को अग्रवाल समाज बहुत ही धूमधाम से मना रहे हैं।
भगवान महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों पर चलते हुए अग्रवंश अनुयाइयों ने देशभर में विविध क्षेत्रों में सेवा के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक अनुष्ठान, समाज सेवा जैसे अनेक क्षेत्रों में अग्रबंधु सेवार्थ सदैव अग्रणी रहते हैं।
यद्यपि महाराजा अग्रसेन क्षत्रिय थे, किंतु उन्होंने सदैव अहिंसा धर्म का पालन किया। उनके राज्य में पशु बलि, मांसाहार, मद्यपान आदि व्यभिचारों पर पूर्णतया प्रतिबंध था।
देश में महाराजा अग्रसेन जी के विचारों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने का कार्य अग्रवाल समाज के लोग सतत् रूप से कर रहे हैं।
संगठन के महामंत्री श्री अम्बुज अग्रवाल जी ने सभी अग्रबंधु को 03 अक्टूबर 2024 को भगवान महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती की बहुत-बहुत बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, गनेश बंसल, अम्बुज अग्रवाल, मयंक गर्ग, शिवम गर्ग, जितेन्द्र अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, कपिल सिंघल, गौरव अग्रवाल, उज्ज्वल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल अमित अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, स्वतंत्र अग्रवाल, लक्ष्मण गोयल, राघव अग्रवाल, दीयान अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।।
0 Comments