अग्रवाल युवा संगठन ताजगंज इकाई के अध्यक्ष बने अंकित महामंत्री नमन।

 

अग्रवाल युवा संगठन द्वारा आगरा महानगर में इकाईयों के विस्तार कर अग्रवाल समाज को एकजुट करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 12-05-2024 दिन रविवार को ताजगंज, आगरा में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें अग्रवाल युवा संगठन की नई ताजगंज इकाई का गठन किया गया। इस दौरान आगरा महानगर अध्यक्ष गनेश कुमार बंसल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये ताजगंज इकाई की घोषणा की, जिसमें संदीप अग्रवाल को इकाई प्रभारी, अंकित अग्रवाल को अध्यक्ष, नमन जैन महामंत्री, मनीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष, देवेंद्र मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चिराग अग्रवाल उपाध्यक्ष , उत्सव जैन उपाध्यक्ष, रिषि अग्रवाल मंत्री, आशु गोयल मंत्री, मयंक अग्रवाल संगठन मंत्री, आयुष अग्रवाल मीडिया प्रभारी, पारस अग्रवाल अंकेक्षक एवं कार्यकारी सदस्य के रूप में अर्पित अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, हर्षित जैन, वंश अग्रवाल को नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संदीप अग्रवाल ने किया तथा संगठन के वरिष्ठ सदस्य राकेश अग्रवाल ने सभी का अभिवादन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, अम्बुज अग्रवाल (महामंत्री), निकेत जिंदल, हंस अग्रवाल, अमित गोयल, आयुष अग्रवाल, अर्पित जैन, राजू गोयल, मयंक, प्रथम, ऋषभ जैन, राहुल जैन, हर्षित जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments