यूपीएससी में चनित राजीव अग्रवाल बने आईपीएस अधिकारी।

 

अग्रवाल युवा संगठन, आगरा द्वारा आज दिनांक 12-05-2024 संरक्षक प्रो अमित अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज के नाम को ऊंचाइयों पर ले जाने वाले किरावली के होनहार युवा एवम् वर्तमान में मैनपुरी में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत श्री राजीव अग्रवाल पुत्र श्री सुभाषचंद्र अग्रवाल का यूपीएससी के घोषित परिणाम में 269बी रैंक प्राप्त कर सिविल सेवा के लिए चयन होने के बाद अब यूपीएससी CSE के घोषित परिणाम में 103बी रैंक के साथ IPS अधिकारी के रूप में चयन हुआ है।



तथा उनका स्वागत एवं अभिनंदन करने के लिए अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष गनेश कुमार बंसल और महामंत्री अम्बुज अग्रवाल ने उनका माला और दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया, एवं श्री संजय अग्रवाल जी ने उनके चयन पर हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं प्रेषित की।




 
अग्रवाल युवा संगठन(रजि.),आगरा


Post a Comment

0 Comments